उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम को ऑनलाइन ने दिया सहारा, 2 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हुआ गृहकर - वाराणसी खबर

कोविड-19 के समय टैक्स की अदायगी करने में ऑनलाइन बड़ा सहारा बना. यही वजह है कि बीते 5 सालों में बनारस के 8100 लोगों ने ही गृहकर जमा करने में रुचि दिखाई थी, वहीं ऑनलाइन होने पर चालू वित्त वर्ष में ही इतने लोगों ने गृहकर जमा किया है.

नगर निगम को ऑनलाइन ने दिया सहारा
नगर निगम को ऑनलाइन ने दिया सहारा

By

Published : Mar 20, 2021, 8:59 AM IST

वाराणसी :कोविड काल में ऑनलाइन सुविधा किसी वरदान से कम नहीं रही. चालू वित्तीय वर्ष में 8100 लोगों ने ऑनलाइन गृहकर जमा करके अपनी जिम्मेदारी निभाई है. इससे अब नगर निगम का काम भी आसान हुआ है. हालांकि लोगों की जागरूकता से नगर निगम प्रशासन अब बेहतर की उम्मीद लगाए बैठा है. यही वजह है कि 2016-17 में जहां 1103 लोगों ने ऑनलाइन गृहकर जमा किया था. वहीं इस वित्तीय वर्ष में यह बढ़कर 8100 हो गया है.


ऑनलाइन जमा हुए दो करोड़ रुपए

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी के मुताबिक भवन स्वामियों ने करीब 2 करोड़ रुपए गृहकर ऑनलाइन जमा किया है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से गृहकर जमा करने के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर इसे जमा करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने इस वित्तीय वर्ष में 60 करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा है. कोविड-19 के कारण भी करोड़ों रुपए गृहकर के लक्ष्य में कमी की गई है. पहले यह 66 करोड़ था लेकिन इसे घटाकर 60 करोड़ किया गया है.

यह है गृहकर का हाल

2016-17 में 1627 लोगों ने गृहकर जमा किया

2017-18 में 2482 लोगों ने गृहकर जमा किया

2019-20 में 3346 लोगों ने गृहकर जमा किया

2020-21 में 8096 लोगों ने गृहकर जमा किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details