वाराणसीः निजी कंपनी से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 18 हजार ठगी के शिकार पीड़ित ने शिवपुर थाने में गुहार लगाई थी. थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने इस बाबत वाराणसी एसएसपी से शिकायत की और एसएसपी के आदेश के बाद शिवपुर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वाराणसीः लोन देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज - वाराणसी में ऑनलाइन ठगी
लोन देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आवेदन करने के बाद उसके बैंक खाते से प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 18 हजार रुपये काट लिया गया. ठगी के शिकार शिवपुर निवासी अनिल कुमार ने वाराणसी एसएसपी से गुहार लगाई.
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि उसने एक निजी कंपनी से 50 हजार लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. आवेदन करने के बाद प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में उसके बैंक खाते से 18 हजार काट लिए गए लेकिन कंपनी द्वारा लोन नहीं दिया गया.
पीड़ित अनिल ने बताया कि 18 हजार कट जाने के बाद भी कंपनी द्वारा 2500 रुपये की फिर मांग की गई. तब उसे लगा कि उसके साथ ठगी हो रही है. पीड़ित अनिल ने बताया कि इस बाबत जब मैं शिवपुर थाने अपनी शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने यह कहते हुए वापस कर दिया, कि यह साइबर थाने का मामला है. जब वह साइबर थाने पहुंचा तो उसे बताया गया कि स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराएं.
पीड़ित अनिल ने बताया कि दोनों स्थान पर जब सुनवाई नहीं हुई तो इस बाबत वाराणसी के एसएसपी से इसकी शिकायत की. वहीं एसएसपी अमित पाठक के आदेश पर शिवपुर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.