उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में 15 मई तक ऑनलाइन क्लासेज बंद - बीएचयू के कुलपति

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने काहिविवि की ऑनलाइन कक्षाओं को भी 15 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए.

etv bharat
इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू

By

Published : May 6, 2021, 7:33 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, परीक्षा नियंता, छात्र अधिष्ठाता, कुलसचिव, मुख्य आरक्षाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि विवि के ऑनलाइन क्लासेज को भी 15 मई तक बंद किया जाएगा.

बैठक में लिए गए निर्णय
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अब आगामी 15 मई तक बंद रहेगा. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. कार्यालयीय कार्य वर्क फ्रॉम होम आधार पर संचालित किए जाएंगे. अति आवश्यक परिस्थिति में विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष की ओर से कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा सकता है. सभी कर्मचारी, अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से संपर्क में रहेंगे.

ये निर्णय चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाओं जैसे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक, ट्रॉमा सेन्टर, फार्मेसी, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग, सफाई एवं सहायक सेवाएं, सुरक्षा, डेयरी, कृषि फार्म एवं कोविड-19 के नियंत्रण से संबंधित सेवाओं पर लागू नहीं होगा. ये सेवाएं यथावत जारी रहेंगी. बताया गया कि विश्वविद्याल की परीक्षाएं अब 30 जून 2021 से पहले आयोजित नहीं की जाएंगी. इसके बारे में आगे विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details