वाराणसी:प्याज के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी प्याज के बढ़ते दामों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. प्याज के बढ़ते दाम को लेकर विरोध करने के लिए यहां के लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया है. यहां लोन पर प्याज दिया जा रहा है. हालांकि लोन पर प्याज लेने के लिए आधार कार्ड गिरवी रखना पड़ रहा है. महिलाएं स्वर्णकार के पास चांदी के पायल गिरवी रख कर प्याज खरीदने के लिये मजबूर हैं.
लोन पर मिला रहा प्याज!
- लगभग एक महीने से प्याज के दाम 80 से 100 रुपये होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं.
- लोग सरकार से जल्द से जल्द प्याज के दाम कम करने की मांग कर रहे हैं.
- सरकार का कहना है कि जमाखोरों की वजह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
- सरकार का कहना है कि जल्द ही जमाखोरों पर कार्रवाई की जाएगी.
- बढ़ते प्याज के दाम के विरोध में वाराणसी की जनता ने एक नया तरीका अपनाया है.
- आधार कार्ड गिरवी रख कर लोन पर प्याज दिया जा रहा है.