उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में फिर हुआ हादसा, एक मजदूर की और मौत दो घायल - Construction of Vishwanath Corridor in Varanasi

वाराणासी में निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में देर रात हादसा हो गया, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा ट्रक से शीशा उतारते समय हुआ.

विश्वनाथ कॉरिडोर
विश्वनाथ कॉरिडोर

By

Published : Sep 11, 2021, 11:58 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 2:28 AM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में एक बाद एक हादसे हो रहे हैं. बीते दिनों एक जर्जर मकान का मलबा गिरने से दो मजदूरों की मौत के अलावा पहले भी यहां काम कर रहे मजदूरों की जान जा चुकी है. अब शनिवार रात करीब 9 बजे भी विश्वनाथ कॉरिडोर में हादसा हुआ, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल मजदूरों का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि इस संदर्भ में मंदिर प्रशासन कुछ बोल नहीं रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ कॉरिडोर का काम फाइनल स्टेज में पहुंच रहा है. फर्निशिंग का काम जारी है. शनिवार रात को अलग-अलग जगह पर लगाए जाने के लिए बड़े-बड़े शीशे ट्रक से मंगवाए गए थे. जिन्हें उतारने के लिए बाहर से बुलाए गए कुछ मदूरों को लगाया गया था. कॉरिडोर में काम कर रहे लोगों के मुताबिक बेल्ट बांधकर शीशों को धीरे-धीरे नीचे उतारा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई घायल

इस दौरान एक बेल्ट ढीली पड़ गई और शीशा मजदूरों पर आ गिरा. शीसे के नीचे दबने से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. 3 मजदूरों को आन-फानन में मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने 30 वर्षीय मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दोनों मजदूरों का इलाज जारी है. फिलहाल मरने वाले मजदूर का नाम और पता अभी तक नहीं पता चल सका है. मंदिर प्रशासन ने मजदूर के मरने की पुष्टि की है. घटना मणिकर्णिका और ललिता घाट के उस स्थान पर हुई है, जहां से कॉरिडोर की शुरुआत होनी है. फिलहाल पुलिस और मंदिर प्रशासन मृतक मजदूर के घर और परिवार का पता लगा रही है, जिससे सूचना दी जा सके.

Last Updated : Sep 12, 2021, 2:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details