उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोलेरो पलटने से महिला की मौत, दो लोग घायल - varanasi accident

वाराणसी में सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र में आज केआईटी के सामने एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

वाराणसी हादसा.
वाराणसी हादसा.

By

Published : Mar 30, 2021, 3:38 PM IST

वाराणसी: जनपद के सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र में मंगलवार को केआईटी के सामने बोलेरो टायर फटने से पलट गई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई और बच्चे सहित दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

पढ़ें:दरोगा की अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजा की मौत


फूलपुर प्रयागराज के निवासी शैलेन्द्र कुमार अपनी मां, पत्नी और बच्चों संग बोलेरो से चंदौली जा रहे थे. मिर्जामुराद केआईटी के पास बोलेरो का अगला टायर अचानक फट गया. टायर फटने से बोलेरो हाई-वे की दूसरी लेन पर जाकर पलट गई. बोलेरो के नीचे दबने से 56 वर्षीय धनपत्ति देवी, शैलेन्द्र, उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से बोलेरो को सीधा कर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां धनपत्ति देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों का उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details