उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दो पक्षों में विवाद के दौरान चली गोली, एक घायल

यूपी के वाराणसी में बाइक खड़ी करने के दौरान दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

दो पक्षों में विवाद.
दो पक्षों में विवाद.

By

Published : Aug 22, 2020, 4:06 AM IST

वाराणसी:जिले के लंका थाना अंतर्गत मलहिया में देर रात को दो पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की तरफ से फायरिंग होने लगी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं. साथ ही पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों में विवाद में चली गोली.

यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मलहिया के रहने वाले रोशन द्विवेदी और गोरख यादव के बीच बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई थी. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि रोशन ने गोरख यादव पर फायर कर दिया. गोली लगने से गोरख यादव घायल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गोरख को ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोशन द्विवेदी को अपनी कस्टडी में ले लिया है.

पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने रखा था निर्जला व्रत
घायल गोरख यादव की पत्नी रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है. हरितालिका तीज व्रत रहकर जहां वह एक तरफ अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थी. वहीं देर रात अपने पति के साथ इस तरह की घटना सुनकर वह बदहवास हैं.

क्या बोले एसपी सिटी
इस घटना को लेकर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लंका थाना अंतर्गत मलहिया क्षेत्र में दो पक्षों में वाहन खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष का नाम रोशन त्रिवेदी और दूसरे का नाम गोरख यादव है. गोरख यादव को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं रोशन को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. घटना स्थल पर जो भी लोग थे, उनसे भी पुछताछ हो रही है. जो भी इस घटना मे शामिल होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details