उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना का एक नया मरीज मिला, अब तक 45 मरीज हुए ठीक - uttar pradesh news

वाराणसी में रविवार को कोराना का एक नया मरीज मिला है. बीएचयू लैब में जांच किए गए 106 सैंपल के रिपोर्ट आ चुकी है. वाराणसी में अब तक कोरोना के कुल 82 मामलों की पुष्टी हुई है.

corona case in varanasi
वाराणसी में 164 सैंपल के परिणाम आने बाकी हैं

By

Published : May 11, 2020, 6:36 AM IST

वाराणसी: जिले में रविवार को एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. वाराणसी में कोरोना के कुल 82 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 45 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में 46 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 4 मई को यह मरीज मुंबई से वाराणसी अपने साले के परिवार के साथ आया था. साले का परिवार मिर्जापुर में रहता है. मुंबई से वापस आई साले की पत्नी का सैंपल भी पॉजिटिव आया था. इसके बाद मरीज की भी सैंपलिंग कराई गई थी. वर्तमान में मरीज ईएसआईसी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. इसको पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

17 मरीज हुए ठीक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना मरीजों की दोबारा कोरोना जांच कराई गई. सभी 17 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इन 17 मरीजों में 2 जौनपुर और 15 वाराणसी के रहने वाले हैं. वाराणसी के स्वस्थ हुए मरीजों में तीन का संबंध मदनपुरा हॉटस्पॉट्स के रहने वाले हैं. तीन रेवड़ी तालाब हॉटस्पॉट के रहने वाले हैं. नौ मरीज वह हैं जो दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए थे. इन नौ मरीजों में चार दवा व्यापारी के परिवार के सदस्य हैं जो मंडोली हॉटस्पॉट में रहते हैं.

कोरोना टेस्ट के लिए रविवार को जिले में कुल 60 सैंपल लिए गए हैं. अब तक जनपद में कुल 2886 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 2722 का परिणाम आ चुके हैं. 164 सैंपल के परिणाम आने बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details