वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचराव में रविवार को जमीन में नींव डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें अशोक भारती (42 वर्ष) पुत्र स्व. भिक्खु गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, अशोक भारती और पड़ोसी बीजेपी नेता निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पति फूलचंद राम और हरिदास से जमीन सम्बंधित विवाद बहुत दिनों से चला आ रहा था. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. रविवार सुबह करीब 8 बजे अशोक अपने हिस्से की जमीन में नींव डाल रहा था. इसी बीच उसके पड़ोसी आकर विवाद करने लगे और हाथापाई शुरू हो गई. मारपीट में अशोक गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक को पीएचसी चिरईगांव लेकर परिजनों संग पहुंची. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने अशोक भारती को मृत घोषित कर दिया.