उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप, 22 जनवरी को होगा टीकाकरण - लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप वाराणसी पहुंची, जिसमें कुल एक लाख 80 हजार वैक्सीन के डोज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में वैक्सीन को अन्य जिलों के लिए भी भेज दिया गया है.

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप

By

Published : Jan 20, 2021, 3:59 PM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए सरकार ने टीकाकरण का शुभारंभ कर दिया है, जिसके लिए जगह-जगह वैक्सीन भी पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को वैक्सीन की दूसरी खेप वाराणसी पहुंची, जिसमें कुल एक लाख 80 हजार वैक्सीन के डोज शामिल है.

दूसरे जिलों के लिए रवाना हुई वैक्सीन

बुधवार को मुंबई से वैक्सीन लेकर विस्तारा एयरलाइंस का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. जहां एयरपोर्ट के अधिकारियों की देखरेख में वैक्सीन को कार्गो टर्मिनल में लाया गया. जांच पड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में वैक्सीन को अन्य जिलों के लिए भी भेज दिया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पहले खेप में 15 पैकेट वैक्सीन आई है, जिसमें करीब एक लाख 80 हजार शामिल है.

22 जनवरी को होगा टीकाकरण

22 जनवरी को जिले के विभिन्न केंद्रों पर लगभग 3000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसमें 16 जनवरी को हुए टीकाकरण में छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया है, जिसको लेकर बुधवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप भी वाराणसी पहुंची है. वैक्सीन को लेकर के प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू हो गई है. तीन चरणों में लगने वाले टीके के पहले चरण के लिए सरकारी निजी अस्पतालों के लगभग 18000 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाई गई है, जिसमें बारी-बारी सभी का टीकाकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details