वाराणसी :'एक जनपद, एक उत्पाद' (ODOP) को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय डाक विभाग ने यूपी के सभी जनपदों के ओडीओपी उत्पाद पर आधारित विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किया गया. लखनऊ में 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ इसे जारी किया. वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी के ओडीओपी उत्पाद 'बनारसी सिल्क साड़ी' पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किया.
इस विशेष आवरण से बनारसी सिल्क साड़ी के साथ भारतीय फैशन सीरीज में जारी वाराणसी वीव्स का डाक टिकट छापकर इसे खूबसूरत बनाया गया है. कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री वीरेंद्र कुमार, डाक अधीक्षक वाराणसी मंडल राजन राव, सहायक डाक अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव उपस्थित रहे. इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बनारसी सिल्क साड़ी पर जारी किया गया विशेष आवरण इसे वैश्विक पहचान देगा. इसके माध्यम से बनारस की संस्कृति, कला, धरोहर दुनिया भर में फैलेगी. वाराणसी का रेशम पूरी दुनिया में वैभव और राजशाही का पर्याय है.