उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो घायल - वाराणसी खबर

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 29, 2021, 8:57 PM IST

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के शहाबाबाद दरेखु मोड़ के पास जीटी रोड पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक बाइक से मोहनसराय की ओर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे में एक युवक की मौत
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के कछवा क्षेत्र के तुलापुर गांव का रहने वाला आकाश रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर गांव में अपने ननिहाल आया था. जहां से वह अपनी मां सरिता और पिता करीमन को बाइक पर बैठाकर वापस अपने गांव तुलापुर जा रहा था. इस दौरान शहाबाबाद दरेखु मोड़ के पास जीटी रोड पर वाराणसी की तरफ से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार आकाश बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि, उसकी मां सरिता और पिता करीमन घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-श्मशान घाट पर संक्रमितों के शव दाह और सरकारी आंकड़ों में अंतर

हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोपी बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और मोहनसराय चौकी इंचार्ज इमरान खान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details