उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारियों ने की एक दिवसीय हड़ताल, जानें क्यों - वाराणसी में बैंककर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी में बैंकों ने ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल की. इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने धरना- प्रदर्शन भी किया.

बैंकों कर्मचारियों ने की एक दिवसीय हड़ताल.
बैंकों कर्मचारियों ने की एक दिवसीय हड़ताल.

By

Published : Nov 26, 2020, 9:43 PM IST

वाराणसी: जिले में गुरुवार को बैंकों ने ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल की. जिले के नदेसर स्थित इंडियन बैंक के मंडलीय कार्यालय पर तालाबंदी कर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया.

यूपी बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरबी चौबे ने बताया कि हम लोगों ने गुरुवार को इंडियन बैंक पर धरना प्रदर्शन किया है. भारत सरकार की नीतियों को लेकर एक माह पहले एसोसिएशन की बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया कि था कि केंद्र सरकार की जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार प्राइवेट बैंकों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं जा रही है. इसके विपरीत बैंकों का विलय किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों के ऊपर छटनी का खतरा मंडरा रहा है. इस हड़ताल से तकरीबन 15 करोड़ से अधिक के चेक का क्लीयरेंस नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती तो, हम श्रमिक संघों के हर आदेश को मानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details