वाराणसी: सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक अपने ऑफिस में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत वाराणसी नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 14 कर्मचारी दफ्तर में उपस्थित नहीं मिले. जो कर्मचारी देर से कार्यालय पहुंचे नगर आयुक्त ने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
कार्रवाई: देर से दफ्तर आने वाले 14 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटा
यूपी के वाराणसी नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी समय से ऑफिस नहीं पहुंचे तो आयुक्त ने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सोमवार को प्रातः 10 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सभी कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान पटलों पर किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया. मुख्यालय परिसर में कई स्थानों पर जाले लटके हुए पाए गए और गंदगी मिली. इस संबंध में संबंधित सफाई निरीक्षक और नजीर पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ कराए जाने के निर्देश दिए.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह समय से अपने कार्यालय में उपस्थित होकर आवंटित कार्यों का समयान्तर्गत निष्पादन करें.