वाराणसी: जिले के सेवापुरी ब्लॉक के मटुका गांव में स्थित पंचायत भवन में लोक भारती द्वारा एक दिवसीय गौ कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती करने से ही किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. इस तरह से ही खेती करके किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है.
एक दिवसीय गौ कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सूर्य प्रताप शाही ने एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जीरो बजट गौ आधारित खेती के लिए सेवापुरी विकास खंड का चयन किया गया है. इसके लिए कृषि विभाग और लोक भारती के द्वारा न्यायपंचायत स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जीरो बजट गौ आधारित प्राकृतिक खेती सबसे अच्छी विधा है. इस दौरान उन्होंने गोमूत्र और गोबर से खेती कर उपज बढ़ाने और जहर मुक्त अनाज उपजाने के लिए किसानों का आह्वान किया.
400 गांव के लोग कर रहे हैं जीरो बजट गौ आधारित खेती
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 400 गांव के लोग जीरो बजट गौ आधारित खेती कर रहे हैं. नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री ने प्रदेश में गौ आधारित खेती करने का निर्देश दिया था, जिसमें सेवापुरी ब्लॉक का चयन किया गया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के कृषि विज्ञान केंद्रों को यह निर्देश दिया गया है वे अपने केंद्रों पर गौ आधारित प्राकृतिक खेती कराएं. गौ आधारित खेती करने से जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी. इसके लिए सरकार किसानों को राहत भी दे रही है. सेवापुरी ब्लॉक में 336 किसानों को कृषि यंत्र, 74 किसानों को रोटावेटर और 260 किसानों को छिडकाव करने की मशीन भी दी गई है.