उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: NSS के 50 वर्ष पूरे होने पर शिविर का आयोजन - वाराणसी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वर्ष पूरे होने पर फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.

योग करते कार्यकर्ता.
योग करते कार्यकर्ता.

By

Published : Sep 25, 2020, 3:05 PM IST

वाराणसी:काशीनगरी के भारत माता मंदिर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तहत में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वर्ष पूरे होने पर फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सभी स्वयं सेविकाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए योगाभ्यास कर स्वस्थ्य समाज की नींव रखने में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. केके सिंह ने फिट इंडिया मूवमेंट पर स्वंयसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन्होंने देश के युवाओं के साथ-साथ सभी आयु वर्गों के लोगों को खाने की आदतें बदलने और अधिक शारीरिक कार्य करने के लिए उत्साहित किया, ताकि वे स्वस्थ रह सकें और अपने देश को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

इस दौरान सभी स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऊर्जस्विता सिंह के नेतृत्व में मास्क पहनकर और अपने हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया. कार्यक्रम में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग प्रारंभ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details