उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट और हत्या मामले में एक गिरफ्तार - वाराणसी में एक गिरफ्तार

5 जून को वाराणसी जिले में सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट और हत्या के मामले में एसटीएफ ने इनामी बदमाश विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2020, 9:32 PM IST

वाराणसीः 5 जून 2020 को सर्राफा व्यवसाई से लूट के बाद सराफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले को एसटीएफ के हवाले कर दिया गया था, जिसमें एसटीएफ ने मंगलवार को विपिन सिंह को गिरफ्तार कर मामले को पूरी तरीके से हल कर लिया है. एसटीएफ का कहना है कि इस मामले में 25 हजार रुपये के इनामी नीरज सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं उसका साथी 20 हजार रुपये का इनामी विपिन सिंह भी अब एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है.

विपिन ने एसटीएफ को बताया कि उसका जौनपुर में एक अपराधिक गैंग है. 5 जून 2020 को अपने साथियों के साथ सर्राफा व्यापारी को रोककर बैग छीनने का प्रयास किया. सर्राफा व्यापारी के विरोध करने पर गोली मार दिया और बैग छीनकर मौके से सभी फरार हो गये. जिसके बाद एसटीएफ ने विपिन को पकड़ लिया है.

वहीं एसटीएफ का कहना है कि विपिन इसके पूर्व मुम्बई में रहता था और बिल्डर का काम करता था. वर्ष 2014 में करोड़ोंं रुपये लेकर जौनपुर भाग आया था. इस मामले में उसके ऊपर महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज है. इसके बाद वह वाराणसी पहुंचा और मण्डुवाडीह क्षेत्र में बिल्डर का काम शुरू किया. यहां पर भी रूपये के लेन-देन और गबन किया. इसके ऊपर मंडुवाडीह थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details