वाराणसी : साकेत नगर कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने विनय जायसवाल नामक युवक के हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन लिया और भागने लगे. इस दौरान विनय और लुटेरों के बीच झड़प भी हुई.
इस झड़प में विनय ने तीन लाख में से डेढ़ लाख लुटेरों से बचा लिया. लूट की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर लंका और संकट मोचन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने विनय जयसवाल के मालिक संदीप सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला. घटना के दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी इस घटना से अंजान रहे.
लंका थाने के माधव मार्केट के रहने वाले संदीप सिंह चितईपुर थाना क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल का संचालन करते हैं. संदीप के एक रिश्तेदार जो साकेत नगर में रहते हैं, के घर शुक्रवार को जनेऊ संस्करा होना था.