उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डरः घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र

वाराणसी जिले के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक शराबी युवक ने घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
सोयेपुर गांव

By

Published : May 16, 2022, 8:39 PM IST

वाराणसीः लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर गांव में पिता-पुत्र की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी युवक शराब के नशे में धुत होकर पिता-पुत्र से गाली गलौज कर रहा था, विरोध करने पर उसने लकड़ी के पटरे से पीट-पीट कर दोनों की हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, लालपुर पांडेयपुर थाना के सोयेपुर गांव निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन(65) के 5 बेटों और 2 बेटियों में सबसे बड़ा शमशेर उनके काम में सहयोग करता था. परिजनों के अनुसार, रविवार की रात उसके पिता और भाई घर के सामने भतीजे आर्यन और भतीजी जन्नत के साथ सोये हुए थे. आधी रात के बाद शराब पीकर पड़ोस का दशमी राजभर आया और जलालुद्दीन और शमशेर को देख कर गाली गलौज करने लगा.

पढ़ेंः बरगद की जटाओं के सहारे लटका मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप

शमशेर ने गाली गलौज करने से मना किया तो दशमी पास में पड़ा लकड़ी का पटरा उठा लिया और उसके सिर पर वार करने लगा. बेटे पर हमला होता देखकर पिता बीच बचाव करने आए, तो उनके सिर पर भी उसी पटरे से दशमी ने वार किया. हमले में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र बेहोश हो गए. शोर मचाने पर घर के लोग भाग कर आए और आनन-फानन दोनों को राजकीय अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. शमशेर के लड़के आर्यन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details