वाराणसी:बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को आज के समय में नेम-फेम के मामले में टक्कर देने वाली भोजपुरी अभिनेत्रियों के बारे में आपको तो पता ही होगा. अक्षरा सिंह, मोनालिसा, रानी चटर्जी जैसे अभिनेत्रियां आज न सिर्फ फिल्मों के लिए जाना पहचाना नाम हैं. बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
आज कुछ अभिनेत्रियां एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख फीस लेती हैं. मगर इन्हीं में से किसी ने 120 रुपये रोजाना पर काम किया है, तो किसी को 10 रुपये तक की सैलरी मिली है. लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी बड़ी पहचान बनाई है. आज न सिर्फ इनकी फिल्में अपने फैंस के बीच तहलका मचाती हैं. इन अभिनेत्रियों के पोस्ट पर भी लाखों लाइक्स मिलते हैं.
मोनालिसा अपनी शुरुआती दिनों में स्ट्रगल करने वाली मोनालिसा ने रेस्टोरेंट में 120 रुपये रोजाना पर काम किया था. उन्होंने यही से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्मों में कदम रखा. मोनालिसा आज एक फिल्म के लिए 25 लाख से अधिक फीस लेती हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का सबसे चर्चित और सीनियर चेहरा हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए 2.50 लाख रुपये फीस ली थी. आज वह करीब 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. रानी चटर्जी को अपनी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये ही मिले थे. उनकी पहली फिल्म 'ससुरा बड़ा सतावेला' थी. सोशल मीडिया और फिल्मी पर्दे पर छाई रहने वाली रानी आज एक फिल्म के लिए करीब 30 लाख रुपये फीस लेती हैं. श्वेता महारा भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं. इसके लिए उन्हें 1500 रुपये महीने सैलरी मिलती थी. आज श्वेता महारा लाखों रुपये फिल्मों के लिए चार्ज करती हैं.