वाराणसीः जैसे ही घड़ी में 9 बजे लोगों ने अपने घरों के साथ-साथ घाटों पर भी 9 मिनट के लिये दीया, मोमबत्ती, मोबाइल लाईट जलाकर एक सांकेतिक दीपावली मनाई. प्रधानमंत्री के आह्वान पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा मां भारती से प्रार्थना की जा रही है. इस माहमारी से देश को जल्द से जल्द आजादी मिले और सभी स्वस्थ्य हों.
वाराणसी में दीये जलाकर रौशन किए गए घाट, दिया एकता का संदेश - कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों ने जले दिये
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में रविवार को अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराई. रात 9 बजते ही 9 मिनट के लिए लोगों ने अपने घरों के साथ घाटों पर भी दीये जलाए और एकता का संदेश दिया.
![वाराणसी में दीये जलाकर रौशन किए गए घाट, दिया एकता का संदेश varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6677973-481-6677973-1586111717391.jpg)
प्रधाममंत्री के संसदीय क्षेत्र के लोगों ने ठीक 9 बजे घाटों व मंदिरों में लाइट बंद कर दीये जलाना शुरू कर दिया. वहीं शीतला घाट पर भी मां गंगा का विशेष पूजन किया गया.
प्रधानमंत्री की अपील के बाद लोगों का उत्साह देखने को मिला. देशभर में लोगों ने अपने-अपने बालकनी से बाहर आकर दीये जलाए. यह नजारा अदभुत रहा, यहां तक कि जिन लोगों के पास दीये नहीं थे, उन्होंने मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर ही अपना दीपोत्सव मनाया.
गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्र ने बताया कि आज हम लोगों ने दशाश्वमेध घाट जहां पर विश्व प्रसिद्ध आरती होती है. यहां मां गंगा से लोगों को इस बीमारी से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की गई.