उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर काशी के इस्कॉन मंदिर में जगमाएंगे 51 हजार दीप, 1008 भोग अर्पित होंगे - राम मंदिर की खबरें

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर काशी के इस्कॉन मंदिर में 51 हजार दीप जगमाएंगे. इस मौके पर 1008 भोग अर्पित किए जाएंगे.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 1:05 PM IST

वाराणसीःमहादेव की नगरी काशी में उनके आराध्य श्री राम की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाएगी. इसे लेकर काशी में कई तैयारियां चल रहीं हैं. काशी में भी दीवाली मनाने की तैयारी हो रही है. इस्कॉन मंदिर में भी बड़ा आयोजन किया जाएगा. मंदिर में 51 हजार दीप जलाए जाएंगे. इसके साथ ही 1008 भोग अर्पित किए जाएंगे. इस्कॉन मंदिर द्वारा भगवान राम को युवाओं से छात्र-छात्राओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों में क्विज पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी.

रसिक गोविंद प्रभु ने बताया काशी के इस्कॉन मंदिर में भव्य रूप से श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. इस्कॉन मंदिर में इसके लिए विशेष आयोजन किया जाएगा. इस्कॉन मंदिर में 24 घंटे भगवान के हरि नाम का अखंड कीर्तन होगा.

शोभा यात्रा कीर्तन करते हुए निकाली जाएगी जो तुलसी मानस मंदिर से लेकर संकट मोचन मंदिर तक जाएगी. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण को विशेष 51 फूलों से सजाया जाएगा. इसके साथ ही भगवान का अभिषेक किया जाएगा और 1008 प्रकार के खाद्य पदार्थ का भोग लगाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि काशी के इस्कॉन मंदिर में भव्य रूप से श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. इस्कॉन मंदिर में इसके लिए विशेष आयोजन किया जाएगा. इस्कॉन मंदिर में 24 घंटे भगवान के हरि नाम का अखंड कीर्तन होगा. शोभायात्रा कीर्तन करते हुए निकाली जाएगी जो तुलसी मानस मंदिर से लेकर संकट मोचन मंदिर तक जाएगी. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण को विशेष 51 फूलों से सजाया जाएगा. इसके साथ ही भगवान का अभिषेक किया जाएगा और 1008 प्रकार के खाद्य पदार्थ का भोग लगाया जाएगा. 51000 दीपकों से इस्कॉन मंदिर को सजाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details