वाराणसीः केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती उतारी. वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा. भगवान भास्कर और मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आत्मनिर्भर भारत की कामना की.
नमामि गंगे के सदस्यों ने सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की कटिबद्धता हेतु गंगा को भोग, प्रसाद, फल अर्पित किया. साथ ही गंगा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया.
मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर गंगा आरती कर मांगा आशीर्वाद - Dashashwamedh Ghat
केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती उतारी.
मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर गंगा आरती कर मांगा आशीर्वाद
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आवाह्न किया. कहा कि मां गंगा ने भारत को निरंतर समृद्धि प्रदान की. आत्मनिर्भर भारत और गंदगी मुक्त भारत के लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना की है. इस दौरान रश्मि साहू, सीमा चौधरी, पुष्पलता वर्मा, विकास तिवारी, रंजीता गुप्ता व भावना गुप्ता आदि मौजूद रहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप