उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने साधा निशाना, बोले-भाजपा के अच्छे दिन से बेहतर थे बुरे दिन - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी की चिरईगांव के सन्दहा स्थित मैदान में महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन से बुरे दिन बेहतर थे.

ओमप्रकाश राजभर ने सरकार साधा निशाना.
ओमप्रकाश राजभर ने सरकार साधा निशाना.

By

Published : Mar 11, 2021, 9:10 AM IST

वाराणसी: जिले की चिरईगांव के सन्दहा स्थित मैदान में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर मंहगाई व लचर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा.

ओमप्रकाश राजभर ने सरकार साधा निशाना.

राजभर ने बीजेपी पर महंगाई को लेकर तंज कसा
राजभर ने कहा कि जब बीजेपी के लोग सत्ता से बाहर थे, तो मंहगाई के मुद्दे पर छाती पीटते थे. अब जनता का अपार समर्थन मिल गया तो जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर दिया. राजभर ने बीजेपी का फुलफार्म भी अपने अंदाज में बताया भाजपा मतलब भारतीय झूठ पार्टी होता है. इस पार्टी का कोई नेता पंचायत चुनाव में आए उससे जनता पूछे अच्छे दिन कहा गए. जनता अब अच्छे दिन नहीं चाहती उनको पुराने दिन की ही जरूरत है.

इसे पढ़ें-वाराणसी से अफ्रीकी देश मोजांबिक भेजा गया दो लोकोमोटिव रेल इंजन

'केंद्र की भाजपा सरकार का सर्वनाश होना तय'
उन्होंने मंहगाई के मुद्दों पर सरकार को कटघरे खड़ा करते कहा कि अब नहीं चाहिए अच्छे दिन. वहीं किसानों के मुद्दे पर कहा कि केंद्र का सर्वनाश होना तय है. बीजेपी कभी हिन्दू मुसलमान के नाम पर, कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर, कभी जय श्री राम के नाम पर, अब महाराजा सुहेलदेव के नाम पर 2022 का चुनाव में आने के लिए लगी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 10 पार्टियों को मिलाकर भागीदारी संकल्प मोर्चा भाईचारा के नाम पर, शिक्षा, रोजगार, घरेलू बिजली बिल माफी, के नाम पर, शराब बंदी के नाम पर, सुलभ स्वास्थ चिकित्सा के नाम पर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details