वाराणसी: जिले मेंपहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मध्य प्रदेश की राजनीति पर चल रहे उलटफेर को लेकर कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक भारतीय जनता पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी ने बागी विधायकों को सौ-सौ करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसकी वजह से आज भारतीय जनता पार्टी का समर्थन बागी विधायक कर रहे हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भाजपा पर हमला. कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक भारतीय जनता पार्टीसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विधायकों को मिनिस्टर बनाने का भी लालच दिया गया है. वहीं विधायकों को उनके माता-पिता से भी मुलाकात नहीं करने दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी देश का पैसा लूट कर खरीद-फरोख्त कर रही है. दिल्ली में और पूरे देश में कार्यालय बना रहे हैं इसका पैसा कहां से आ रहा है. हरियाणा में जिन तीन लोगों ने समझौता किया रातों-रात उनके पिता को जेल से रिहा कर दिया गया. अभी सिंधिया 500 करोड़ घोटाले में फंसे हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसी वाशिंग मशीन है, जिसमें नहा कर हर आदमी साफ हो जाता है.
भाजपा कर रही समाज के साथ खिलवाड़सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि बंगाल की जो चिटफंड कंपनी है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरा आंदोलन किया और जब वह भारतीय जनता पार्टी के वाशिंग मशीन में साफ हुआ तो वह स्वस्थ हो गया. यह खरीद फरोख्त करने वाली पार्टी है. अभी जनता साथ नहीं दे रही है और विधायकों को खरीद करके अपनी सरकार बना रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है और यह समाज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यह संविधान को मानने वाले लोग नहीं हैं. दिल्ली दंगे में एक करोड़ 55 लाख रुपये वसूलने के लिए इन लोगों ने दो करोड़ के पोस्टर लगवा दिए हैं. यह भारतीय जनता पार्टी कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: दूसरी बार गंगा आरती देखने पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह के साथ किया पूजन