वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर वाराणसी जनपद के सारनाथ में मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. कहा कि चार बार मंत्री होने पर उनको रामचरितमानस की चौपाई में परिवर्तन की बात नहीं समझ में आई. भाजपा में मंत्री बनकर राम-राम का जाप करके बेटी को सांसद बना दिया, तब कोई कमी नजर नहीं आई और अब उन्हें रामचरितमानस की चौपाई में कमी नजर आ रही है.
ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि वह अपने आपको शूद्र बनाने का काम कर रहे हैं. उनके शासनकाल में ओबीसी की कुछ जातियों को 27% आरक्षण मिल रहा था. जिसको लेकर कोर्ट द्वारा उनको आदेश किया गया था कि सभी जातियों का इसका फायदा मिले तो अखिलेश यादव ने इस पर कोई कार्य नहीं किया. अब वह अपने आप को शूद्र बताने का काम कर रहे हैं.
वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार की अगुवाई में गठित होने वाले तीसरे मोर्चे के विषय पर तंज कसा. कहा कि कई दिनों से वह तीसरे मोर्चे की बात सुन रहे हैं. सभी पार्टियां अपने स्तर से तैयारियां कर रही हैं. लगता है कि चुनाव के बाद ही तीसरे मोर्चे का गठन होगा. अखिलेश यादव द्वारा हनुमान मंदिर दर्शन करने के सवाल पर कहा कि वो अपने आप को शूद्र बताते हैं और मन्दिर जाने की बात करते हैं. वो कैसे मंदिर जा सकते है.