वाराणसी:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते कहा कि अगर दुनिया में कोई झूठ बोलने वाला नेता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने वाराणसी के विकास पर सिर्फ जुमला देने का काम किया है.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा था कि 'सौंगन्ध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन उसके बाद उन्होंने रेलवे, बैंक, एलआईसी, बीएसएनएल, कोयले की खदान सब बेच दिया. इसी वाराणसी में पीएम ने कहा था कि हमारी सरकार बनवा दो. हवाई चप्पल में चलने वालों को हवाई जहाज में उड़ाऊंगा. जब दोबारा सरकार बन गई तो उन्होंने हवाई अड्डे ही बेच दिए.
पीएम मोदी द्वारा 27 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पर ओम प्रकाश राजभर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बनारस में कोई ऐसा प्लांट फैक्ट्री बता दीजिए जहां 500 से ज्यादा मजदूर काम करते हो. पीएम मोदी यूज एंड थ्रो करने में माहिर है.