वाराणसी : UP Assembly Elections 2022 : वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने राजनीतिक टोन में प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए- 'गाय हमारी माता है' बयान पर कहा- अगर गाय हमारी माता है तो सांड क्या है ?
साथ ही कहा- जो किसानों का धन दोगुना करता है, उस पर क्यों नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री के आने पर नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. चाहे भाजपा हो, संघ हो, विश्व हिंदू परिषद हो, या फिर बजरंग दल हो, सब एक ही हैं, सिर्फ कपड़े अलग-अलग पहनते हैं.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा- इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है. जनता महंगाई से ऊब चुकी है. भाजपा के शासनकाल में नौजवान युवा बेरोजगार के मामले पर हताश हैं. इनके शासनकाल में सड़क पर सांड से आए दिन इतनी दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो ट्रामा सेंटर में 70% मरीज भर्ती हैं, इससे निजात दिलाने के लिए इनके पास कोई रास्ता नहीं है. आज उत्तर प्रदेश में जरूरत है, घरेलू बिजली माफ करने की. 60 पैसा प्रति यूनिट बिजली खरीद कर सात रुपया गांव में और साढ़े 8 रुपये शहर में पर प्रति यूनिट दे रहे हैं.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा- ये लोग चुनाव टाल करके अपना माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि इनको पता है कि जनता इनसे ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर के निर्णय लेना चाहिए था. अकेले पत्र लिख करके नहीं, यह साफ जाहिर हो रहा है कि ये हताश हैं. इनके सरकार में हर व्यक्ति दुखी है, और इन्हें वोट देने के लिए कोई तैयार नहीं है.