वाराणसी:अपने विवादित बयान से राजनीतिक गलियों में हलचल मचाने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह पार्टी के कमजोर हिस्सों पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देने के लिए बैठक की जा रही है.
'बीजेपी के डीएनए में ही है गडबड़ी'
मोहन भागवत के बयान पर ओम प्रकाश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी के ज्यादातर बड़े नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिम परिवार में की है, इसलिए चुनाव आते ही ये लोग रोटी-बेटी का राग अलापने लगते हैं, अब तो डीएनए मिलेगा ही. उन्होंने कहा कि ये लोग हिन्दू-मुसलमान को लड़ाकर धर्म की राजनीति करते हैं, जिसको अब जनता समझ गयी है.
ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछताछ होने के मुद्दे पर कहा कि ईडी, आरबीआई और सीबीआई गुजरातियों की मुट्ठी में है. उन्होंने कहा कि अगर दम है, तो ओम प्रकाश राजभर पर जांच कराएं. साथ ही कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में नार्को टेस्ट का प्रावधान किया है. अगर करना है तो मेरा कराओ, उसके बाद सबका नार्को टेस्ट कराया जाय. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का नार्को टेस्ट कराया जाय, उसके बाद भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगी.
'धर्मांतरण कानून को बीजेपी के नेताओं पर करें लागू'