उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, बोले- महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता ऊबी

कभी भजपा के साथ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पार्टी पर जुबानी तंज कसते रहते हैं. वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जेपी नड्डा जी हो या योगी जी हों सभी अपना काम कर रहे हैं. जनता महंगाई से त्रस्त है इस पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सदबुद्धि नहीं आ रही है.

By

Published : Sep 10, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 2:18 PM IST

वाराणसी पहुंचे ओम प्रकाश राजभर
वाराणसी पहुंचे ओम प्रकाश राजभर

वाराणसी: वाराणसी के सर्किट हाउस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के फायर ब्रांड नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपना-अपना काम कर रहीं हैं, मगर जनता महंगाई से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सदबुद्धि नहीं आ रही है. प्रदेश में देश में एक समान शिक्षा पद्धति कैसे लागू हो, इस पर चिंतन करने का समय नहीं मिल रहा है. प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल कैसे माफ किया जाये इस पर चिंतन करने का समय नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में पड़ी है. पिछड़ी जाति के आरक्षण 27 प्रतिशत का बंटवारा 7% पिछड़ा, 9 अति पिछड़ा 11 प्रतिशत सर्वाधिक पिछड़ा के रिपोर्ट को लागू करने का किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के पास समय नहीं है, लेकिन उसी पिछड़े समाज को गुमराह करने का इनके पास समय है. ये उसी पिछड़े समाज के पास जा रहे हैं. जिनको वो हिस्सा नहीं दे रहे हैं.

वाराणसी पहुंचे ओम प्रकाश राजभर
वहीं, भाजपा पर हमलावर होते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब जनता जाग गई है और 2022 के चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि आप देखिए इलाहाबाद कुंभ की कैग ने रिपोर्ट दे दी है. कुंभ में एक बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. मोटरसाइकिल, स्कूटर का नंबर दिखाकर मिट्टी की ढुलाई कराई गई. कभी रिपोर्ट पर ही यूपीए की सरकार को भारतीय जनता पार्टी ने घेरा था, आज भारतीय जनता पार्टी कैग के रिपोर्ट में घिरी हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई करोड़ का घोटाला है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हैं की सुप्रीमकोर्ट के जज से कैग की रिपोर्ट की जांच करा दें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
Last Updated : Sep 10, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details