वाराणसी: टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम में शामिल होकर कांस्य पदक जीतकर देश और बनारस का मान बढ़ाने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग में मिलने वाली ओएसडी की नौकरी के लिए मना कर दिया है. उनका कहना है कि नौकरी की शर्तें अजीबोगरीब थी, जिसकी वजह से उन्होंने नौकरी करना मुनासिब नहीं समझा.
ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय से ईटीवी भारत की फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि ललित ने ओएसडी पद पर नौकरी करने से इनकार कर दिया है. 24 दिसंबर को वह जब बांग्लादेश से भारत लौट रहा था, तब उसको यूपी सरकार की तरफ से फोन आया था.
उनका कहना था आप कब ज्वाइन करेंगे, तो ललित ने भारत आने के बाद लखनऊ जाकर सारी प्रक्रिया समझी, लेकिन वहां पता चला इस नौकरी में न प्रमोशन मिलेगा न वर्दी, जबकि यह कहा गया था कि पुलिस विभाग में ओएसडी पद की नौकरी है.