वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2022 को दुर्गाकुंड स्थित राजकीय वृद्धाश्रम(government old age home) में दादी-पोता थीम पार्क तैयार पार्क में अनाथालय और वृद्धाश्रम(orphanages and old age homes) दोनों का एकसाथ उद्घाटन किया था. अनाथालय में बच्चों को दादी-नानी के प्यार के साथ उनके शिक्षा की भी व्यवस्था की जानी थी, लेकिन दो महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, अब जाकर मात्र 7 दादियों को यहां लाया गया है. पूरी व्यवस्था चालू नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री ने जब इस दादी पोता थीम पार्क(dadi pota theme park) का उद्घाटन किया तब से लगभग तीन महीने हो चुके हैं. अब तक इस पर ताला जड़ा रहा. अब 6 दिन पहले ही यहां पर दादियों विभाग द्वारा शिफ्ट किया गया है, लेकिन पोते कहां हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक इसकी जानकारी सीडब्लूसी के पास है. हालांकि दादियों को शिफ्ट करने का काम भी तब हुआ जब ईटीवी ने इस बात को तेजी से उठाया और प्रशासन से सवाल किए.
6 दिन पहले ही दादियों को किया शिफ्ट
इस पूरे मामले में थीम पार्क के अधीक्षक देवशरण सिंह ने बताया कि विद्युत व्यवस्था न होने के कारण अभी तक यहां पर वृद्ध माताओं के शिफ्ट नहीं किया गया था. 6 दिन पहले ही इन्हें यहां पर शिफ्ट किया गया है. बच्चों को दादी-पोता थीम पार्क में न लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बच्चों को भेजने का कार्य CWC का है. उनके पास दादियों के शिफ्ट करने का आदेश निदेशालय से आया था.
बिजली की व्यवस्था न होने के कारण हुई देर
अधीक्षक देवशरण सिंह ने बताया कि 'जहां तक वृद्ध माताओं को भेजने का सवाल है, जब मेरे पास निदेशालय का आदेश आया है, उसके बाद दादियों को नए भवन में शिफ्ट कराया गया है. बिजली की व्यवस्था न होने के कारण ही इतनी देर हुई. अभी तक पुराने भवन से बिजली ली जा रही है. नया कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग से कहा गया, लेकिन उनकी तरफ से अनसुना किया जा रहा था. हालांकि अब वो काम तेजी से हो रहा है.'