वाराणसी:शिवपुर थाना क्षेत्र के भीम नगर इलाके में एक जर्जर शौचालय का पिलर गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन ग्रामीण शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. करीब दो घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर के आश्वासन के बाद जाम को हटवाया गया.
वाराणसी: जर्जर शौचालय की छत गिरने से महिला की मौत - women died due to building collapse
जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक शौचालय की छत गिरने से महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर काफी देर तक हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खत्म कराया.
क्या है मामला
⦁ शिवपुर थाना क्षेत्र के भीम नगर इलाके में जर्जर शौचालय का पिलर गिरने से एक महिला की मौत हो गई.
⦁ स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी.
⦁ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने शव को ले जाने से मना कर दिया.
⦁ गुस्साए ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे.
⦁ करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.