वाराणसी: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत - वाराणसी खबर
![वाराणसी: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8890502-630-8890502-1600749513087.jpg)
09:51 September 22
वाराणसी में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी. हालात तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
वाराणसी: जिले के चोलापुर क्षेत्र के हाजीपुर गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की यह घटना मंगलवार सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष की इस मारपीट में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. हाजीपुर गांव में पिछले काफी दिनों से हीरा यादव और उमा यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें चोलापुर पुलिस ने सोमवार को 151 की कार्रवाई भी की थी. उसी जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह जमकर लाठी डंडे चले.
इस मारपीट में एक पक्ष के रामदुलार यादव की मौत हो गई और दूसरे पक्ष के गुलाब यादव 50 वर्ष और गीता देवी 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है. गांव में स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है.
पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला पुराने विवाद से जुड़ा है. विवाद को लेकर 1 दिन पहले कार्रवाई भी की गई थी. उसके बाद यह घटना मंगलवार की सुबह हुई.