उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - भेलूपुर थाना वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मानसिक तनाव के चलते एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी दिनों से उसका काम-धंधा बंद चल रहा था, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में था.

etv bharat
बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

By

Published : Oct 31, 2020, 9:39 AM IST

वाराणसी:जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत जीवधिपुर बजरडीहा निवासी एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक अशोक मोची का काम करता था. काफी दिनों से उसका काम-धंधा बंद चल रहा था, जिसके चलते वह तनाव में था. शायद यही वजह है कि घर के कमरे में उसने फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुजुर्ग ने लगाई फांसी
बता दें कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के जीवधिपुर बजरडीहा के रहने वाले 55 वर्षीय अशोक कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अशोक अपने क्षेत्र में ही मोची का काम करता था. परिजनों के अनुसार, कई दिनों से उसका काम बंद चल रहा था, जिसके चलते अशोक मानसिक तनाव में था. परिजनों ने बताया कि अशोक बाहर से आने के बाद अपने कमरे में चले गए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अशोक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अशोक घर से कहीं बाहर गया था. वापस घर आने के बाद अपने कमरे में चला गया. अशोक की बेटी जब उसे खाना देने गई तो देखा कि अशोक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details