वाराणसी: अजब बनारस... गजब बनारस... बनारस वैसे तो अपने आप में गजब का शहर है. यहां की मस्ती और अल्हड़पन हर किसी को अपनी ओर खींचता है, लेकिन इस बनारस की गलियों में आपको ऐसे पुराने भवन मिल जाएंगे जो बांस-बल्लियों के सहारे सैकड़ों साल बीत जाने के बाद भी अब तक खड़े हुए हैं. इन भवनों को देखकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन इनको सुरक्षित रखने के लिए बांस-बल्लियों के सहारे सामने वाले भवन का सहारा लेकर इनको रोके रखने का तरीका निश्चित तौर पर आपको थोड़ा हंसाएगा भी और डराएगा भी, क्योंकि बारिश के मौसम में यह जर्जर भवन अब लोगों के लिए टेंशन की वजह बन रहे हैं.
रिकॉर्ड में 335 जर्जर भवन
दरअसल, शहर में ऐसे 335 जर्जर भवन चिन्हित किए गए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में चिन्हित किए गए इन भवनों को गिराने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर भवन स्वामियों को भवन खाली करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन 100 से ज्यादा ऐसे मकान हैं जो किसी न किसी कोर्ट कचहरी के विवाद की वजह से अधर में लटके हुए हैं. कानूनी पचड़े की वजह से इन भवनों को गिराना भी मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन अब नगर निगम ऐसे भवनों पर कार्रवाई की तैयारी भी कर रहा है जिनके मामले कोर्ट में तो हैं, लेकिन यह दूसरे के लिए खतरा बन सकते हैं.
जारी किया गया नोटिस