उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों की मदद में बनारस अव्वल, जानें कैसे आप भी ले सकते हैं, हर माह 1000 रुपये का लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension in Varanasi) का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या एक लाख से अधिक है. इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया...

Old Age Pension in Varanasi
Old Age Pension in Varanasi

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 9:52 AM IST

समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया.

वाराणसीःउत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम तरीके की योजनाएं चला रही है. इसका एक सकारात्मक परिणाम पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी नजर आ रहा है. यदि बीते और अब तक के वित्तीय वर्ष के आंकड़ों को देखें, तो वाराणसी में एक लाख से अधिक लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों को बहुत सारे कागजात की जरूरत नहीं पड़ती है. बल्कि वह महज कुछ दस्तावेज के जरिए अपना आवेदन करके वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए जरूरी है आवेदनकर्ता की उम्र आवेदन के दिन 60 साल से अधिक हो. इसके लिए पहचान की जरूरत होगी. आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन...

वाराणसी में वृद्धावस्था पेंशन योजना.

वृद्धावस्था पेंशन योजना
केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार बुजुर्गों और किसानों के लिए कई ऐसी योजनाएं चला रही है, जिसकी मदद से गरीबों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है. इसके साथ ही गरीबों को आवास देने, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के माध्यम से सशक्त भी बनाया जा रहा है. इन्हीं योजनाओं में से एक है वृद्धावस्था पेंशन योजना. इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है. इसके लिए उन्हें सबसे पहले आवेदन करना होता है. इसके साथ ही कुछ कागजात जमा कराने होते हैं, जिससे उनकी उम्र और आय का सही मिलान किया जा सके. इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है.

वाराणसी में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी सबसे अधिक हैं.

बुजुर्गों के लिए आय सीमा भी है निर्धारित
समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने ईटीवी भारत को बताया कि 'हमारे यहां बुजुर्गों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना है. इसकी दो ही शर्तें हैं. अगर ये दो शर्तें कोई व्यक्ति पूरी कर रहा है तो सरकार उसे एक हजार रुपये के हिसाब से तिमाही के किस्त के रूप में पैसा उनके खातों में पेमेंट करती है. उन्होंने बताया कि 'पेंशन पाने के लिए व्यक्ति उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनकर्ता की आय 46 हजार रुपये और शहरी क्षेत्र में उसकी आय 56 हजार रुपये से कम हो. बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन राशि में 800 रुपये राज्य सरकार द्वारा और 200 रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है.

पेंशन की राशि बैंक में सीधे ट्रांसफर
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए. इससे उसकी उम्र पता लगाई जा सकेगी कि वह 60 साल से अधिक की उम्र का है. इस बार यहां आधार वेस्ट अकाउंट में पेमेंट हो रहा है तो उसके लिए बैंक खाते की भी जरूरत होती है. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र होता है. इन डाक्यूमेंट्स के माध्यम से पेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. उन्होनें बताया कि वाराणसी में 31 मार्च 2023 को जो पेमेंट हुआ था, उसमें 96 हजार लोगों को सरकार द्वारा पेंशन दी गई थी. इसके बाद अब तक 12 हजार नए लोग जुड़ चुके हैं. इस तरह से कुल संख्या 1 लाख 10 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है.

10 लाख नए लोग जुड़े
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10 लाख नए लाभार्थियों का नाम सूची में शामिल किया जाए. इस साल करीब 47 लाख लाभार्थियों को पेंशन की राशि की दूसरी किस्त दी गई है. वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में 54 लाख 97 हजार लाभार्थियों को पेशन का लाभ दिया गया था. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष से अभी तक करीब ढाई लाख लाभार्थियों का निधन हो चुका है, जबकि बैंक खाते आधार सीडेड न करवा पाने की वजह से करीब 5 लाख 50 हजार लाभार्थी योजना का लाभ नहीं पा सके. ऐसे लाभार्थियों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक कराया जा रहा है.

पेंशन आवदेन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
1- आधार कार्ड
2- पैन कार्ड
3- बैंक खाता की डिटेल
4-पासपोर्ट साइज फोटो
5- आय प्रमाण पत्र
6- राशन कार्ड
7- आयु प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदन
1- सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आवेदन कर्ता की उम्र 60 साल से अधिक हो.
2- ग्रामीण क्षेत्र में आवेदनकर्ता की आय 46 हजार और शहरी क्षेत्र में आय 56 हजार रुपये से कम हो.
3- आवेदन के लिए पेंशन योजना की वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाएं.
4-यहां पर हिंदी में 'ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनें.
5- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए फॉर्म को पूरा भरें.
6- डॉक्यूमेंट को मांगे गए स्थान पर सबमिट करें.
9- अंतिम चरण में कैप्चा कोड आएगा, जिसे भरने के बाद आप फाइनल सबमिट कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं- फैन को थप्पड़ मारने पर अभिनेता नाना पाटेकर ने दी सफाई, कहा- रिहर्सल के दौरान कन्फ्यूज़न हुआ

यह भी पढे़ं-24 घंटे में दूसरी घटनाः दरभंगा के बाद वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details