उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृद्ध माताओं ने मोदी को दिया जीत का आशीर्वाद कहा- 'मोदी मेरे भी बेटे' - bless to modi

लोकसभा चुनाव के आगमन पर धर्मनगरी काशी में वृद्ध आश्रम की माताओं ने प्रधानमंत्री को अपना बेटा मान विजयी होने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी हमारे बेटे समान हैं और वो चुनाव जीतकर समाज कल्याण का काम करेंगे.

वृद्ध माताओं ने मोदी को दिया आशीर्वाद

By

Published : Apr 5, 2019, 6:51 PM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही बनारस एक बार फिर चर्चाओं में है. नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बनारस के लोगों ने आर्शिवाद दिया है. वहीं चुनावी मौके पर भेलूपुर स्थित वृद्धा आश्रम की माताओं ने मोदी मेरा भी बेटा है कहकर प्रधानमंत्री को चुनाव जीतने और हाथों में मोदी के पोस्टर लेकर उन्हें आशीर्वाद देने का काम किया. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी विजय होकर फिर से देश का प्रतिनिधित्व करें. ऐसे में बीजेपी नेता भी माताओं के साथ मौजूद रहे और वहीं मोदी विजयी भव: के नारे लगाए.

वृद्ध माताओं ने मोदी को दिया जीत का आशीर्वाद कहा 'मोदी मेरे भी बेटे'

बीजेपी नेता उत्तम ओझा ने बताया वाराणसी भेलूपुर स्थित वृद्धि आश्रम में माताएं प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देना चाहती हैं, क्योंकि वह मोदी को अपना बेटा मानती हैं और जिस बेटे को मां का आशीर्वाद मिल जाए, उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं वृद्ध माता कांति ने बताया कि हम लोगों ने जिसको राखी बांधी वह विजयी हो. कौन बहन नहीं चाहती अपने भाई को जीत दिलाना. उनके वजह से हमें सुविधाएं मिली हैं, वह जीतेंगे तो हमें बेहद खुशी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details