उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार सिंह को अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि - observer ajay kumar singh pay tribute officer

एमएलसी चुनाव में ऑब्जर्वर रहे अजय कुमार सिंह की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं, कमिश्नरी में रविवार को अधिकारियों ने शोक सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि देते अधिकारी
श्रद्धांजलि देते अधिकारी

By

Published : Dec 6, 2020, 8:08 PM IST

वाराणसीःरविवार को वाराणसी में एमएलसी चुनाव में ऑब्जर्वर रहे दिवंगत अजय कुमार सिंह को कमिश्नरी सभागार में आयोजित शोक सभा में अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत अजय कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

श्रद्धांजलि देते अधिकारी

दरअसल, अजय कुमार सिंह (आईएएस) को वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग से ऑब्जर्वर बनाकर वाराणसी भेजा गया था. शुक्रवार को सर्किट हाउस में वह अचानक गिरकर बेहोश हो गए. जहां से अधिकारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान ही शनिवार को उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details