वाराणसी:अजगरा विधानसभा के चोलापुर में क्षेत्र पंचायत की अंतिम बैठक संपन्न हुई. चोलापुर ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव ने उच्च अधिकारियों सहित जिला पंचायत सदस्य, विधायक, सांसद आदि पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस अवसर पर बिजली विभाग से किसी भी प्रतिनिधि के न आने पर भी लोगों ने नाराजगी जताई.
इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कृषि विभाग की ओर से चोलापुर ब्लाक में कराये गये कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की. उन्होंने नमामि गंगे योजना, आत्मा योजना, फार्म स्कूल के साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की स्थिति व इसके संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की. साथ ही कृषि यंत्रों पर मिलने वाली छूट के लिए कृषि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही, जिसमें 2,500 रुपये शुल्क लिए जाने की बात भी बताई और कृषि यंत्र सब्सिडी के साथ वापस कर दी जाएगी.