वाराणसी:कोरोना महामारी के कारण व्यापार पूरी तरह ठप हो चुके थे. अब इस ठप व्यापार को फिर से आगे बढ़ाने और कस्टमर को मार्केट में लाने के लिए कंपनियों द्वारा नवरात्र व आगामी त्योहारों को देखते हुए लुभावने ऑफर लाए जा रहे हैं, जिससे कंपनी ग्राहक को आकर्षित कर सकें और बाजार फिर से रफ्तार पकड़ ले.
नवरात्र पर कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटी हुई हैं. दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से कारोबार ठप हो चुके थे. मार्च से शुरू हुआ कोरोना का कहर ऐसा बरपा की बाजारों में सन्नाटा सा छा गया. वहीं अब शारदीय नवरात्र से पहले कंपनियों द्वारा ग्राहकों को दिए जा रहे आकर्षित ऑफर से बाजारों की रौनक फिर से लौटने लगी है. व्यापारियों को पूरी उम्मीद है कि बाजार नवरात्र से फिर से एक बार रफ्तार पकड़ लेगा.
इस बाबत सर्राफा कारोबारी संजय चौबे बताते हैं कि लॉकडाउन में व्यापार में बहुत ज्यादा गिरावट आ गई थी. कस्टमर मार्केट से एकदम दूर हो चुके थे, लेकिन अब पूरी कोशिश है कि कस्टमर मार्केट में आएं और खरीदारी करें. इसके लिए नवरात्र और त्योहारी सीजन को देखते हुए डिस्काउंट जैसे ऑफर लाए जा रहे हैं, जिससे एक बार व्यापार फिर से गति पकड़े.
वहीं सोने की खरीदारी करने आए संदीप कुमार ने बताया कि लग्न व नवरात्र को देखते हुए खरीदारी करने आए हैं, लेकिन जितनी जरूरत थी उतना नहीं ले पा रहे हैं. इसका कारण सिर्फ लॉकडाउन था, क्योंकि लॉकडाउन के उनकी इनकम न के बराबर थी.
मोबाइल विक्रेता शमशेर बताते हैं कि कोरोना के कारण कस्टमर मार्केट से दूर हो गए हैं. कस्टमर को फिर से मार्केट में लाने के लिए और आगामी त्योहारों के मद्देनजर नजर ऑनलाइन से कम दाम में मोबाइल फोन दिया जा रहा है. साथ ही साथ मोबाइल के साथ सिम और मेमोरी कार्ड भी फ्री में दिया जा रहा है, जिससे कस्टमर मार्केट की तरफ आकर्षित हों.
वहीं इलेक्ट्रॉनिक कंपनी खन्ना रेडियो के अमित पाठक बताते हैं कि नई-नई स्कीमों के साथ इस बार कस्टमर को लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं. इससे मार्केट को रफ्तार देने का प्रयास किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यही है कि नवरात्र व आगामी त्योहारों में कस्टमर को फिर से मार्केट में लाया जा सके, जिससे व्यापार में बढ़ोतरी हो. वहीं त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों को पूरी उम्मीद है कि नवरात्र में खरीदारी के लिए कस्टमर की आवाजाही शुरू हो जाएगी.