वाराणसी: आम दिनों में 5 रुपये से 20 रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज इन दिनों 100 रुपये से भी पार है. 120 से 125 रुपये किलो बिक रहा है. प्याज अब लोगों को परेशान कर रहा है. सब्जियों में प्याज की कमी और सलाद भी बिना प्याज के परोसा जा रहा है, लेकिन इन सबसे परे अब महंगा प्याज दुकानदारों खासतौर पर जो ऑफर देकर अपनी सेल बढ़ाना चाहते हैं. उनके लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. वाराणसी में भी एक टैटू शॉप में टैटू आर्टिस्ट अब टैटू बनवाने के एवज में 1 किलो प्याज गिफ्ट में दे रहे हैं. यह ऑफर हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसे लेकर महिलाओं में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
वाराणसी: यहां आकर टैटू बनवाइए और प्याज फ्री में ले जाइए - प्याज की बढ़ती कीमत
पूरे प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते लोग काफी परेशान हैं. इसके चलते वाराणसी में एक टैटू की दुकान में ऑफर चल रहा है, जहां टैटू बनवाने वाले को प्याज दिया जाएगा.
टैटू की दुकान पर मिलेगा प्याज.
टैटू की दुकानों पर मिलेगा प्याज
- नासिक में बे-मौसम बारिश ने प्याज की कीमतों में जबरदस्त तरीके से इजाफा किया.
- इसके बाद अब प्याज कई दुकानों पर ऑफर के जरिए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने का जरिया बन गया है.
- वाराणसी के सिगरा स्थित एक टैटू शॉप में टैटू आर्टिस्ट में नया तरीका इजाद कर टैटू बनवाने वाले हर कस्टमर को प्याज गिफ्ट में देने का ऑफर दिया है.
- इसके बाद महिलाओं को यहां टैटू बनवाते हुए देखा जा रहा है.
- महिलाओं का कहना है कि प्याज न सब्जी बनाने में इस्तेमाल हो रहा और न ही सलाद में खाने को मिल रहा है.
- महिलाओं ने बताया कि अगर ऑफर के जरिए प्याज खाने को मिल जा रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.
प्याज की बढ़ रही कीमतों की वजह से यह लोगों की पहुंच से दूर हुआ है. इसलिए ऑफर के जरिए लोगों तक इसे पहुंचाकर अपना भी फायदा करने की कोशिश की जा रही है और जब तक प्याज की कीमतें बढ़ी रहेंगी तब तक यह ऑफर ऐसे ही चलता रहेगा.
अशोक गोगिया, टैटू आर्टिस्ट