वाराणसी:मोटापा से महिला व पुरुष दोनों में कई परेशानियां होती हैं. इससे जहां ब्लड प्रेशर और जाड़े में हार्टअटैक का खतरा बढ़ता है. वहीं, महिलाओं को अनियमित मासिक, गर्भपात और बांझपन जैसी समस्या से भी जूझना पड़ता है. यह कहना है पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय स्थित एमसीएच विंग की डॉ. ज्योति ठाकुर का. डॉ. ज्योति कहती हैं कि महिलाओं के शरीर में वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण होता है हार्मोन असंतुलन. इससे महिलाओं के शरीर में कोलेस्ट्रोल का लेवल अधिक होने लगता है. इस कारण वह मोटापाग्रस्त हो जाती हैं.
मोटापा सेहत के लिए घातक, लापरवाही जान पर बढ़ा रही खतरा
इसके अलावा आजकल महिलाएं जंकफूड का सेवन करना अधिक पसंद करती हैं. इस कारण भी उनके शरीर का वजन बढ़ने लगता है. उनकी सेहत भी धीरे-धीरे खराब होने लग जाती है. उन्होंने बताया कि आजकल थायराइड से भी मोटापे बढ़ने के मामले दिख रहे हैं. इस मोटापे से महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर होता है. जो दिल का दौरा पड़ने में काफी सहायक होता है. मोटापा मासिक चक्र को भी प्रभावित करता है. इससे गर्भधारण के पहले और बाद में कई समस्याएं होती हैं. मोटापे से कई बार तो समय से पहले प्रसव का खतरा और बांझपन की समस्या भी हो जाती है.
मोटापा कम करने के उपाय