वाराणसी: जनपद के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर बीएचयू में नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि जिस तरीके से बीएचयू प्रशासन हम नर्सिंग के छात्र एवं छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है, यह बेहद ही निराशाजनक है.
BHU: छात्रावास न मिलने पर नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि उन्हें लगभग पिछल डेढ़ सालों से छात्रावास उपलब्ध नहीं कराया गया है.
छात्र-छात्रओं ने किया धरना प्रदर्शन.
छात्र-छात्राओं ने दिया धरना
- छात्रों का आरोप है कि एक-डेढ़ सालों से छात्र-छात्राओं को छात्रावास नहीं दिया गया है.
- इसकी वजह से छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- प्रशासनिक स्तर पर बात करने के बावजूद कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बिरला छात्रावास के छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला
- छात्रों को कहना है कि केंद्र सरकार को पूरे मामले को लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए.
- छात्रों ने कहा कि जब पूरी तरीके से हम सारे अधिकारियों से बात कर थक गए तो इसके बाद हम धरना देने को मजबूर हुए हैं.