उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नर्स को किया गया आइसोलेट, ब्लड टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल - कोरोनावायरस खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नर्स में कोरोना के लक्षण पाने के कारण उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.

nurse kept in isolation ward
नर्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया

By

Published : Mar 29, 2020, 2:36 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं देश के डॉक्टर इस विषम परिस्थिती का डटकर सामना कर रहे हैं. कई जगह पर तो डॉक्टरों के भी सस्पेक्ट होने के मामले सामने आए हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है वाराणसी में, जहां एक कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल की नर्स को कोरोना के लक्षण मिलने की संभावना में पंडित दीनदयाल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.

नर्स ने बताया कि 26 फरवरी को मुंबई से उसका स्थानांतरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के बगल में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय में हुआ. नर्स को पिछले कुछ दिनों से बुखार और सर्दी जुखाम की शिकायत थी. लिहाजा उसको चेक करने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय में रखा गया है. साथ ही उसका ब्लड सैंपल चेक करने को भेजा गया है. अब जांच आने के बाद पता चलेगा कि उनकी रिपोर्ट क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details