वाराणसी: निर्माणाधीन श्री विश्वनाथ धाम में बढ़ाई जाएगी मजदूरों की संख्या
यूपी के वाराणसी में स्थित विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए प्लानिंग शुरू हो गई है. इतना ही नहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के काम को जल्दी पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इसे लेकर शुक्रवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
वाराणसी: योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल और प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के काम को जल्द पूरा करने के साथ ही इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इसे लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार शाम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कॉरिडोर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. बता दें कि 2021 तक कॉरिडोर के काम को हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए नई गाइड लाइन भी जारी की जा चुकी है.