वाराणसी:संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार को हुए छात्रसंघ चुनावों में देर शाम आए फैसले ने सभी को अचरज में डाल दिया, क्योंकि एबीवीपी का गढ़ कहे जाने वाले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का पूरा पैनल जीत गया, जिसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट कर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की इस जीत पर सभी छात्रों को बधाई दी.
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ल, उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्र और पुस्तकालय मंत्री पद पर रजनीकांत दुबे निर्वाचित घोषित किए गए हैं. एनएसयूआई के चारों पद पर विजय होने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों पर मुझे गर्व हैं. परिणाम घोषित होते ही कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को संस्कृत भाषा में शपथ दिलाई.