उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने किया मोदी सरकार के बजट का विरोध - काशी विद्यापीठ

वाराणसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बजट 2021-22 के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई.

बजट के विरोध में एनएसयूआई प्रदर्शन
बजट के विरोध में एनएसयूआई प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2021, 1:35 PM IST

वाराणसी: आज वाराणसी में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने काशी विद्यापीठ से निकलकर बजट के प्रतीकात्मक बॉक्स को फूंकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस संग छीना-झपटी भी हुई. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसमें न तो किसान की बात की गई है, न रोजगार की बात की गई है और न तो शिक्षा की बात की गई है.

बजट के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि इस बजट में छात्रों के हित में न रोजगार की बात की गई है ना उनको आगे बढ़ाने लिए कुछ पेश किया गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में उस प्रदेश के विकास की बात की है, जहां चुनाव होने वाले जिसमें कर्नाटक, असम, तमिलनाडु, केरल शामिल है, इसमें ना तो यूपी है और ना बिहार है तो यह किस तरह का बजट पेश किया गया है. इसलिए छात्रों ने आज बजट के प्रतीकात्मक बॉक्स को फूंकने का प्रयास किया, जिसे पुलिस द्वारा रोक दिया गया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार हम छात्रों व युवाओं से डर चुकी है, इसलिए जब हम लोग जब विरोध करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details