वाराणसी: आज वाराणसी में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने काशी विद्यापीठ से निकलकर बजट के प्रतीकात्मक बॉक्स को फूंकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस संग छीना-झपटी भी हुई. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसमें न तो किसान की बात की गई है, न रोजगार की बात की गई है और न तो शिक्षा की बात की गई है.
एनएसयूआई ने किया मोदी सरकार के बजट का विरोध
वाराणसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बजट 2021-22 के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई.
बजट के विरोध में एनएसयूआई प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार हम छात्रों व युवाओं से डर चुकी है, इसलिए जब हम लोग जब विरोध करते है.