उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व छात्र नेता से की मुलाकात, बताया प्रियंका गांधी का संदेश - UP Assembly elections

वाराणसी में 4 अक्टूबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रयुवा महोत्सव होना है. इस कार्यक्रम एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी मौजूद रहेगें. इससे पूर्व देर शाम नीरज कुंदन पूर्व छात्र नेता राहुल राज के आवास उनका हाल जानने पहुंचे.

नीरज कुंदन
नीरज कुंदन

By

Published : Oct 4, 2021, 12:00 PM IST

वाराणसी : 4 अक्टूबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय गांधी अध्ययन पीठ में छात्रयुवा महोत्सव होना है. इस कार्यक्रम एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन मौजूद रहेगें. इससे पूर्व देर शाम नीरज कुंदन पूर्व छात्र नेता राहुल राज के आवास उनका हाल जानने पहुंचे. उनके आवास पर मीडिया से बातचीत में नीरज कुंदन ने कहा कि "हम अपने भाई राहुल जी के घर आए हुए हैं. जिस तरह से कुछ महीनों पहले इनके ऊपर गोली चली थी और अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए है. आज इनका हाल जानने के लिए आए हैं."

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अराजकता, जंगलराज बढ़ता जा रहा है और ये मेरा खुद का घर का नहीं सरकारी आंकड़ा है. एनसीआरबी कि रिपोर्ट के तहत उत्तर प्रदेश पहले नंबर का राज्य बन चुका है, जहां महिलाओं के साथ दुष्कर्म और दलितों के साथ उत्पीड़न सबसे ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक डरावना से जंगलराज का माहौल बना हुआ है.

2022 के विधानसभा चुनाव में युवा को लेकर उन्होंने कहा कि यूथ वर्तमान सरकार के जुमलों से ऊब चुका है.यूथ को ये पता है कि शहरों के नाम बदलने से रोजगार नही मिलने वाला,शहरों का नाम बदलने से सिर्फ मूल मुद्दों से भटकाने का कार्य कर रही वर्तमान सरकार,केंद्र और प्रदेश की सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इनकी नीतियों के कारण रोजगार उल्टा छीना गया है.जब जब युवाओं ने ,छात्रों ने अपनी आवाज़ को उठाने का काम किया है तो इस सरकार ने तोहफे में उनके ऊपर एफआईआर लगाई है.तोहफे में मुकदमे दर्ज किए है. उनपर लाठियां बरसाई गई है .इन सबका हिसाब युवा आने वाले समय मे चुनाव में देगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: युवा मतदाताओं की होगी निर्णायक भूमिका

वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का छात्र नेता राहुल राज के लिए संदेश है कि प्रियंका गांधी जी उनके साथ है और इस कठिन समय मे न केवल राहुल भाई के साथ बल्कि पूरे परिवार के साथ है और कहीं भी कठिनाई आई तो कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता वो राहुल भाई के साथ खड़ा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details