उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने दर्ज कराई बीएचयू कुलपति की गुमशुदगी की तहरीर - काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति

यूपी के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के करीब 1 महीने पूरे हो चुके हैं और अभी तक उन्होंने कार्यभर ग्रहण नहीं किया है. इसको लेकर बीएचयू के एनएसयूआई इकाई ने कुलपति के लापता होने का संदेह जताते हुए पुलिस प्रशासन से उनको खोजने की मांग की है.

बीएचयू कुलपति की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज
बीएचयू कुलपति की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज

By

Published : Dec 19, 2021, 10:12 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति हो चुकी है. लगभग 1 महीने का समय पूरा होने जा रहा है और अभी तक कुलपति ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. इसको लेकर रविवार को बीएचयू के एनएसयूआई इकाई ने सीर चौकी में प्रार्थना पत्र में एनएसयूआई ने कुलपति के लापता होने का संदेह जताते हुए पुलिस प्रशासन से उनको खोजने की मांग की.

बताते चलें कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा 16 नवंबर को पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर जैन की नियुक्ति काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में की गई. वह आईआईटी गांधीनगर डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. 11 और 12 दिसंबर को नवनियुक्त कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय का भ्रमण करके जा भी चुके हैं. इसके लेकर छात्रों में आक्रोश है कि आखिर क्या वजह है कि वह अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे हैं.

बीएचयू के छात्र रोहित राणा ने बताया कि कुलपति को नियुक्त हुए 1 महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं ग्रहण किया है. हमको यह संदेह है कि वो कहीं लापता हो गए हैं, जिसकी वजह से कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं. इस दौरान चंदन, शिवगणेश, राणा रोहित, शिवा, कपिश्वर मिश्रा, उमेश यादव, ओम सिंह, लेखराज, शिवांग समेत कई छात्र मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details